बड़े पर्दे पर 'दबंग' सलमान खान और 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आ चुकी सोनाक्षी सिन्हा अब 'लवर ब्वॉय' सैफ अली खान के साथ बड़े पर्दे पर जोड़ी बनाएंगी.
तिग्मांशू धूलिया की 'बुलेट राजा' में सैफ और सोनाक्षी एक साथ काम करेंगे. सूत्रों के मुताबिक फिल्म उत्तर प्रदेश माफिया पर आधारित है. जैसे ही सैफ मुंबई पहुंचेंगे तिग्मांशू उनके साथ हीरोइन को लेकर एक लंबी मीटिंग करने वाले हैं.
तिग्मांशू सोनाक्षी को फिल्म की हिरोइन बनाना चाहते हैं, उनके मुताबिक सोनाक्षी इस किरदार के साथ पूरा न्याय करने में कामयाब होंगी. दूसरी ओर सोनाक्षी इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
सोनाक्षी को तिग्मांशू की फिल्में बहुत पसंद है और उनके साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हैं. इस फिल्म में वह एक बंगाली लड़की की भूमिका में नजर आएंगी.
इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा जिम्मी शेरगिल को लेने की बात हो रही है. सोनाक्षी की 'सन ऑफ सरदार' इस दिवाली रिलीज होगी. फिलहाल सोनाक्षी मसकट में 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के सीक्वल में काम कर रही है.