scorecardresearch
 

सोनाक्षी को चाहिए अब ग्लैमरस किरदार

अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ में गांव की गोरी की भूमिका निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा अब कुछ अलग करना चाहती है और अब वह अब्बास मस्तान की ‘रेस’ के सीक्वेल ‘रेस टू’ के लिए काम करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ में गांव की गोरी की भूमिका निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा अब कुछ अलग करना चाहती है और अब वह अब्बास मस्तान की ‘रेस’ के सीक्वेल ‘रेस टू’ के लिए काम करेगी.

सोनाक्षी ने फिक्की फ्रेम्स पुरस्कार समारोह के अवसर पर कहा, ‘मैं मानती हूं कि एक अभिनेत्री को अलग-अलग भूमिकाएं करनी चाहिए. मैं अपनी छवि पारंपरिक लड़की से ग्लैमरस लड़की के रूप में बदलना चाहती हूं. इसलिए मैंने रेस टू साइन की है.’

निर्देशक अब्बास मस्तान सोनाक्षी की गांव की गोरी वाली छवि हटाना चाहते हैं और उसे स्टायलिश और टिपटॉप दिखाना चाहते हैं. इसलिए इस अभिनेत्री ने अपना वजन घटाना शुरू कर दिया है.

अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की 23 वर्षीय बेटी सोनाक्षी ने कहा, ‘मुझे अपनी पहली फिल्म के लिए वजन घटाना पड़ा था. अब मुझे अपनी आने वाली फिल्मों ‘जोकर’ एवं ‘रेस टू’ के लिए और सुडौल दिखना है.’

Advertisement

शिरीष कुंडेर की फिल्म जोकर में सोनाक्षी अक्षय कुमार के साथ नजर आएगी जबकि रेस टू में वह अनिल कपूर, सैफ अली खान, जॉन इब्राहिम और दीपिका पादुकोणे के साथ है. दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement