scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा को मिला नया दोस्त

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लिए एक नए दोस्त की तलाश की है और उनका नया दोस्त कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ते का पिल्ला है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लिए एक नए दोस्त की तलाश की है और उनका नया दोस्त कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ते का पिल्ला है.

Advertisement

पटियाला में अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की शूटिंग के दौरान जब भी सोनाक्षी को खाली समय मिलता है, तो वह सिंबा के साथ खेलती हैं. वह सिंबा की देखभाल भी कर रही हैं.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'शूटिंग स्थल के नजदीक एक ऐसी जगह है, जहां रोटविलर नस्ल के छोटे कुत्तों को रखा जाता है. सोनाक्षी को कुत्ते बहुत पसंद हैं. जब उन्होंने इस कुत्ते को पटियाला में देखा, तभी वह उसे पसंद करने लगीं और उन्होंने उसका नाम सिंबा रख दिया.'

सूत्र ने बताया कि जब भी सोनाक्षी को समय मिलता है, वह जाती है और सिम्बा और दूसरे छोटे कुत्तों के साथ खेलती हैं. अश्विनी धीर निर्देशित 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन, जूही चावला और संजय दत्त भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement