scorecardresearch
 

सोनम को विरासत में मिली अभिनय कला

अस्सी किलो की सोनम पहली दफा संजय लीला भंसाली के पास काम करने पहुंचीं तो वे हिल गए. इसरार के बाद दस दिनों में ही उन्होंने पांच किलो वजन घटाया और भंसाली की टीम का हिस्सा बनीं.

Advertisement
X

अस्सी किलो की सोनम पहली दफा संजय लीला भंसाली के पास काम करने पहुंचीं तो वे हिल गए. इसरार के बाद दस दिनों में ही उन्होंने पांच किलो वजन घटाया और भंसाली की टीम का हिस्सा बनीं.

Advertisement

कभी पिज्जा और कोल्डड्रिंक में डूबी रहने वाली, अनिल कपूर की बिटिया देखते-देखते प्रमुख अभिनेत्रियों की जमात में आ मिली. वे टेंशन फ्री रहती हैं.

आयशा के सेट पर देर से आईं तो निर्माता बहन रिया ने उन्हें डांट दिया. वे मूडी हैं. ''अपने खराब मूड से मैं खुद सबसे ज्यादा डरती हूं''

लंदन की चायः लंदन के एक रेस्तरां में चाय पीने जाना उन्हें बहुत पसंद है.

पिक्चर जो बाकी हैः अब्बास-मस्तान की नई फिल्म प्लेयर, जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इसमें वे एक मॉडर्न और हॉट रोल में हैं. राकेश मेहरा भी उन्हें लेकर नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं.

ड्रेस और किताबः सोनम को ड्रेस डिजाइनिंग का शौक है. मगर उनका सबसे बड़ा शौक ट्रैवलिंग है. दुनिया की सैर कर चुकीं सोनम इसे लेकर एक किताब लिखने का इरादा रखती हैं.

Advertisement

''मैं जब कैमरे के सामने किसी कैरेक्टर को जीतीं तो उसका अनिल कपूर (पिता) या किसी और से कोई लेना-देना नहीं होता.''- सोनम कपूर

मुझे लग गया था कि उन पर मेहनत की जाए तो वे बहुत अच्छा काम करेंगी.- संजय लीला भंसाली, फिल्मकार.

Advertisement
Advertisement