बॉलीवुड की हसीन अदाकारा सोनम कपूर की तमन्ना है कि वह गुजरे जमाने की नायिका वहीदा रहमान की ‘गाइड’ वाली भूमिका निभाएं. 1965 में रिलीज हुई फिल्म में देव आनंद और वहीदा रहमान थे. यह आर के नारायण के प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गाइड’ पर आधारित फिल्म थी.
वहीदा ने इसमें रोजी मारको का किरदार निभाया था. वैसे सोनम ने दिग्गज अदाकारा के साथ ‘दिल्ली 6’ में काम किया है. 26 साल की अदाकारा ने कहा, ‘मैंने उनके साथ 'दिल्ली 6' में काम किया है. वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं. अगर मुझे पुरानी फिल्मों में से कोई भूमिका करनी होगी तो मैं ‘रोजी’ का किरदार करना चाहूंगी.’
उन्होंने कहा, ‘रोजी का किरदार पूरी तरह एक नायिका का किरदार नहीं था. उसमें काफी निगेटिव आयाम भी थे. मैं इसे करना चाहूंगी.’