बॉलीवुड में लंबा अरसा बीता चुके गायक सोनू निगम ने कहा कि वह अब सिर्फ चुनिंदा गाने गाना चाहते हैं. एक से बढ़कर एक हिट गाना गाने वाले सोनू ने कहा कि वह प्रत्येक गाने को अपनी आवाज नहीं देना चाहते. सोनू ने शिरीष कुंदर की 'जोकर' में टाइटल ट्रैक गाया है.
उन्होंने कहा, 'पिछले पांच वर्षो के दौरान मैंने स्वयं को पूरी तरह से नियंत्रित किया है. मेरा मानना है कि किसी को ऐसे व्यक्तियों के साथ काम करना चाहिए जहां अच्छा काम एवं संबंध हों.'
सोनू ने कहा, 'इसीलिए मैं अच्छे लोगों के साथ काम कर रहा हूं, जिनसे मेरा संबंध गहरा है. मैंने करियर की शुरुआती अवस्था वाली असुरक्षा को एक तरफ रख दिया है. अब मैं आरामदायक, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा हूं.'
वर्तमान दौर में द्विअर्थी गानों के बढ़ते प्रचलन को सोनू नया नहीं मानते हैं.
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि मैंने भी द्विअर्थी बोल वाले गाने गाए हैं लेकिन वह मेरे संघर्ष का शुरूआती दौर था.'