मुंबई में सोमवार को शाहरुख की आनेवाली फिल्म 'रा-वन' का म्यूजिक लॉन्च हुआ. शाहरुख अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखे. पिछले साल मुन्नी और शीला ने जलवा बिखेरा और इस साल बारी है 'छम्मक छल्लो' की. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और करीना ने मुंबई में अपनी आनेवाली फिल्म 'रा-वन' के म्यूजिक लॉन्च के दौरान जलवे बिखेरे.
दीवाली पर रिलीज हो रही इस फिल्म को साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. 'रा-वन' में शाहरुख ने सुपरहीरो का किरदार निभाया है. शाहरुख की इस फिल्म में एक्शन और स्पेशल इफेक्टस पर खास ध्यान दिया गया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रा-वन' पर पानी की तरह पैसा बहाया है. 'रा-वन' की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है और इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डॉयरेक्ट किया है.
म्यूजिक लॉन्च के दौरान शाहरुख ने फिल्म के कलाकारों को बारी-बारी से स्टेज पर बुलाया और फिर उनकी जमकर तारीफ की. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख तब भड़क गए जब उनसे समारोह में प्रियंका चोपड़ा के नहीं आने पर सवाल पूछा गया. शाहरुख जिस अंदाज में पत्रकार को चुप करा रहे थे उसे देखकर तो यही लगा कि अब उनके और प्रियंका के बीच दरार पैदा हो गई है.