scorecardresearch
 

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बड़ी जिम्मेदारी है: करण जौहर

निर्देशक करण जौहर का कहना है कि आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में चार नए अभिनेताओं को लांच करना उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है.

Advertisement
X

निर्देशक करण जौहर का कहना है कि आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में चार नए अभिनेताओं को लांच करना उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है.

Advertisement

एक्‍टर और दोस्‍त शाहरुख खान की प्रमुख भूमिका के बगैर निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है. इसमें महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, निर्देशक डेविड धवन के पुत्र वरूण, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेता बोमन ईरानी के पुत्र कायोज एक्टिंग कर रहे हैं.

पीसीजे दिल्ली कतूर वीक के लिए शनिवार रात मनीष मल्होत्रा के शो में हिस्सा लेने आए करन ने कहा, 'धर्मा प्रोडक्शन के लिए यह फिल्म बड़ी जिम्मेदारी है. हम चार युवा आलिया, वरूण, सिद्धार्थ और कोयेज को लांच कर रहे हैं. इनमें से सभी काफी होनहार और प्रतिभाशाली हैं.

इसलिए प्रोडक्शन हाउस के तौर पर हमें सुनिश्चित करना होता है कि सब चीज ठीक हो.' 'एसओटीवाई' का ट्रेलर दो अगस्त को जारी किया गया और आदित्य चोपड़ा की 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' जैसी कॉलेज का माहौल इसमें भी है जिसमें छह नए चेहरों को लांच किया गया था.

Advertisement

करण ने कहा, 'हमने फिल्म के प्रोमोशन के लिए योजना विस्तृत बनाई है. हम 24 अगस्त से गाने रिलीज करना शुरू करेंगे.' शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट 'एसओटीवाई' की सह निर्माता है. फिल्म में ऋषि कपूर, रोनित रॉय, किटू गिडवानी, राम कपूर भी हैं और 19 अक्‍टूबर को इसके रिलीज होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement