बॉलीवुड की रंगीनियों के पीछे कई बार उसका स्याह पक्ष छुप सा जाता है. लेकिन कोई खबर, कोई गॉसिप या फिर कोई किताब उस स्याह को उभार देती है. सच तो फिर भी नहीं पता चल पाता है.
ये हैं बॉलीवुड के नए-नवेले चेहरे... | बॉलीवुड हसीनाएं
ताजा मामला एक किताब से उजागर हुआ है. इस्राइली महिला रीना गोलन ने अपनी किताब में इसी बात को सामने रखा है. बॉलीवुड के तीन बड़े नाम इसकी जद में आए हैं. रीना ने बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई, भजन गायक अनूप जलोटा और निर्देशक अनीस बज्मी के बारे में लिखा है कि इन तीनों ने मेरे साथ 'नजदीकी' बनाने की कोशिश की.
बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइन | स्लिक स्मिता की तस्वीरें
गोलन ने अपनी 119 पेज की किताब में सुभाष घई के बारे में लिखा कि घई ने मुझे कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम मुझपर विश्वास करो और अपने आप को मुझे समर्पित कर दो और उसके बाद तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी.
अनूप जलोटा को लेकर रीना ने लिखा कि मैं उनके साथ काम करती और दूसरे शहरों में होने वाले शो के लिए जब भी हम हवाई जहाज लेते वो हमेशा चाहते कि मैं उनके साथ वाली सीट पर बैठूं. मैं ऐसा नहीं चाहती थी और कई बार दूसरी जगह बैठ जाती लेकिन वह हमेशा मुझे बुलवा लेते.
फिल्म रेडी जैसी हिट फिल्म बनाने वाले अनीस बज्मी के बारे में रीना ने लिखा कि मैं उनसे फोन पर बात कर रही थी और मैंने कहा कि मैं अभी आ रही हूं और हम डिनर के लिए चलेंगे उसके बाद अनीस ने कहा कि और डिनर के बाद हम बहुत मजे करेंगे.
रीना ने लिखा कि वह भारत, बॉलीवुड और शाहरुख खान से प्यार करतीं हैं और इस कारण भारत आई थीं.