scorecardresearch
 

इंटरनेट पर सलमान से ज्‍यादा खतरनाक है सनी लियोन

नए अध्ययन से पता चला है कि इंटरनेट पर अगर कैटरीना कैफ या सनी लियोन जैसी कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों की वेब साइट्स पर क्लिक करते हैं तो उनमें वायरस होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.

Advertisement
X

इंटरनेट पर अपनी पसंदीदा फिल्मी हस्तियों की जानकारी लेना काफी आम हो गया है. किसे क्या खाना पसंद है या किसी क्या पहनना, सवाल चाहे जो भी आपको सबके जवाब इंटरनेट पर मिल जाते हैं. लेकिन नए अध्ययन से पता चला है कि अगर कैटरीना कैफ या सनी लियोन जैसी कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों की साइट्स पर क्लिक करते हैं तो उनमें वायरस होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.

Advertisement

एक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी एजेंसी ने यही जानने के लिए सर्वे किया तो पता चला कि अगर आप सनी लियोन की फोटो या जानकारी के लिए किसी साइट पर क्लिक करते हैं तो 9.95 प्रतिशत वायरस होने की संभावना होती है.

लूब्ना मार्कर (मैक्फी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर, भारत और साउथ एशिया) के मुताबिक, 'पूरी दुनिया में मनोरंजन और खेल दो ऐसे टॉपिक हैं जिसे ज्यादातर लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. हम बॉलीवुड क्रेजी होते हैं और साइबर क्रिमिनल इसका फायदा उठाते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम अपने पसंदीदा सितारे के बारे में सब जानना चाहते हैं. सितारों की जानकारी के अलावा फोटो और वीडियो भी फैंस को आकर्षित करते हैं.'

कैटरीना है दूसरे पायदान पर
सनी लियोन के बाद दूसरा नंबर आता है 'माशा अल्लाह गर्ल' कैटरीना कैफ का. पिछले साल कैटरीना को लोगों ने इंटरनेट पर काफी सर्च किया. टॉप लिस्ट में एकमात्र अभिनेता सलमान खान हैं. सल्लू इस लिस्ट में करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन के बाद आठवें नंबर पर हैं.

Advertisement

गंभीरता से नहीं लेते यूजर्स
ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. लेकिन मार्कर ने कहा कि इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा, 'इस तरह से कोई साइबर क्रिमिनल आपकी पहचान चुरा सकता है, इंटरनेट के जरिए पैसों का हेर-फेर कर सकता है. वायरस आपका कंप्यूटर खराब करने के साथ-साथ आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को भी प्रभावित कर सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement