scorecardresearch
 

तमिल रीति-रिवाजों से शादी करेंगी विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन की जल्दी ही शादी होने वाली है. उनकी शादी यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर से होगी. दोनों के बीच 2010 से ही अफेयर चल रहा है लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों पर कुछ खुलकर नहीं बोला.

Advertisement
X
विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर
विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर

अभिनेत्री विद्या बालन की जल्दी ही शादी होने वाली है. उनकी शादी यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर से होगी. दोनों के बीच 2010 से ही अफेयर चल रहा है लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों पर कुछ खुलकर नहीं बोला.

Advertisement

अब दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है. लेकिन यह फैसला थोड़ी जल्दबाजी में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक विद्या बालन का ड्रेस सब्यसाची मुखर्जी डिजाइन करेंगे. इतना ही नहीं विद्या ने अपनी शादी के लिए दो दुल्हन की जोड़ी समेत 18 साड़ियों का भी आर्डर दिया है.

रस्मों के मुताबिक विद्या बालन की शादी सुबह के समय होगी और यह तमिल रीति-रिवाजों के मुताबिक होगी. एक पत्रिका के मुताबिक विद्या बालन की आर्डर दी गईं साड़ियां में से एक को छोड़ बाकी सब तैयार हैं. एक साड़ी जो मद्रास सिल्क पर आधारित है खुद सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं.

विद्या की शादी के तुरंत बाद रिसेप्शन का भी आयोजन किया जाएगा. विद्या फिलहाल फिल्म 'घनचक्कर' की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने शूटिंग से दिसंबर के दूसरे सप्ताह में छुट्टी ले रखी है. इस फिल्म में उनके हीरो इमरान हाशमी होंगे.

Advertisement
Advertisement