scorecardresearch
 

गोलमाल 3 में मिथुन का 'डिस्को डांस'

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म गोलमाल 3 के प्रोमो को देखकर सब को इतना पता चल चुका है कि इसमें मिथुन चक्रवर्ती का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा लेकिन इसे बहुत कम लोग जानते है कि इस फिल्म में मिथुन के हिट गीतों में से दो को फिल्म में नये अंदाज में पेश किया गया है.

Advertisement
X

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म गोलमाल 3 के प्रोमो को देखकर सब को इतना पता चल चुका है कि इसमें मिथुन चक्रवर्ती का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा लेकिन इसे बहुत कम लोग जानते है कि इस फिल्म में मिथुन के हिट गीतों में से दो को फिल्म में नये अंदाज में पेश किया गया है.

Advertisement

‘‘आइ एम ए डिस्को डांसर‘‘ और ‘‘याद आ रहा है’’ जैसे हिट गाने जो उनकी पहली सुपरहिट फिल्म ‘‘डिस्को डांसर’’ में काफी लोकप्रिय हुए थे, गोलमाल 3 में उसकी झलकियां दर्शकों को फिर से देखने को मिलेंगी.

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ अभिनय कर रहे अभिनेता तुषार कपूर ने कहा कि गोलमाल 3 के कामेडी फिल्म होने के बावजूद अगर इसमें मिथुन के हिट गाने का इस्तेमाल किया गया है तो वह कहानी की मांग है .

तुषार ने कहा ‘‘रोहित किसी भी चीज को यूं ही नहीं आजमाते है. यहां तक कि इस फिल्म में अगर मिथुन जी के गाने का इस्तेमाल किया गया है तो वह किसी प्रकार का हथकंडा नहीं है. ये गाने फिल्म की कहानी के अनुरूप हैं ना कि आयटम गीत हैं.’’ कल प्रदर्शित होने वाली गोलमाल 3 में अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में है.

Advertisement
Advertisement