पॉप गायिका लेडी गागा के बारे में खबर थी कि वह अपने ब्वायफ्रेंड लक कार्ल के साथ शादी करने की योजना बना रही हैं लेकिन एक साल तक चले रोमांस के बाद आखिरकार दोनों में अलगाव हो गया.
कॉनटैक्ट म्यूजिक ने खबर दी है कि गागा (25) ने कहा कि वह अब अकेली हैं और फिलहाल किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रही हैं.
गौरतलब है कि गागा का रोमांस कभी कुलांचे भरता है तो कभी सुस्त पड़ जाता है.
गागा ने कहा कि मेरे पास कोई ब्वायफ्रेंड नहीं है और हाल-फिलहाल में मैं किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रही हूं.