रणवीर सिंह इस बात को लेकर सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ ‘बैंड बाजा बाराती’ में सर्वप्रथम अभिनय का मौका मिला है, लेकिन प्रारंभ में सब कुछ ठीकठाक नहीं था और वे अपनी स्थापित सह अभिनेत्री के साथ अभिनय करने को लेकर थोड़ा-सा परेशान थे.
रणवीर अपनी इस पहली फिल्म में विश्वास से भरे दिल्ली के ‘देशी’ लड़के के रूप में नजर आएंगे, लेकिन वे इस बात को लेकर परेशान से थे कि वे अनुष्का के साथ कैसे तालमेल स्थापित कर पायेंगे.
रणवीर कहते हैं, ‘‘सही में, हम दोनों को एक-दूसरे को समझने में कुछ समय लगा. शुरू में थोड़ी-सी झिझक थी, क्योंकि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह नहीं जानते थे. हम दोनों के बीच दूसरी बड़ी बात थी कि वह (अनुष्का) एक सशक्त व्यक्तित्व हैं.’’ रणवीर इस फिल्म में शादी पार्टी के प्रबंधक हैं. यह फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
अभिनेता ने कहा, ‘‘दरअसल मेरे दिमाग में चल रहा था कि वह शाहरुख खान, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर के साथ अभिनय कर चुकी हैं. इनमें से हर स्थापित अभिनेता हैं. मैं बड़ा जिज्ञासु था कि वह मेरे साथ कैसे काम करती है और क्या वह मेरे लिए अपने व्यक्तित्व में कुछ बदलाव लाएंगी.’’