टैटू से जो ‘डी’ लिखा है अब उसका मतलब धोनी होगा."/> टैटू से जो ‘डी’ लिखा है अब उसका मतलब धोनी होगा."/> टैटू से जो ‘डी’ लिखा है अब उसका मतलब धोनी होगा."/>
 

शाहरुख ने कहा, कप्‍तान धोनी के लिये है ‘डी’

भारत की विश्व कप में 28 साल बाद जीत से उत्साहित क्रिकेट प्रेमी अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने हाथ पर टैटू से जो ‘डी’ लिखा है अब उसका मतलब धोनी होगा.

Advertisement
X

Advertisement

भारत की विश्व कप में 28 साल बाद जीत से उत्साहित क्रिकेट प्रेमी अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने हाथ पर टैटू से जो ‘डी’ लिखा है अब उसका मतलब धोनी होगा.

किंग खान ने अपने दायें हाथ पर फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘डान टू: द चेज कंटिन्यूज’ के लिये ‘डी’ खुदवाया था. लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने रविवार रात फाइनल में श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता और शाहरुख ने कहा कि इस टैटू का मतलब अब धोनी होगा.

शाहरूख ने रविवार रात मीडिया से कहा, ‘टीम इंडिया का धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं और मुझे भारतीय टीम पर गर्व है. हम 1983 से इस क्षण का इंतजार कर रहे थे. मेरे हाथ पर बना ‘डी’ टैटू का मतलब अब ‘डान’ नहीं ‘धोनी’ होगा.’

Advertisement

कई अन्य प्रशंसकों की तरह शाहरूख ने भी रविवार रात विश्व कप जीत का जश्न अपनी कार की छत पर चढ़कर चिल्लाते हुए और तिरंगा लहराकर मनाया. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैं सचिन को बधाई देता हूं. गौतम और पूरी टीम को मेरा प्यार. चक दे इंडिया.’ शाहरूख वानखेड़े में यह मैच देखना चाहते थे लेकिन शूटिंग के दौरान पांव की उंगलियों में चोट लगने से वह स्टेडियम में बैठकर मैच नहीं देख पाये.

Advertisement
Advertisement