scorecardresearch
 

ये है आज का महाभारत...

अभिनेता धर्मेंद्र के अपने पुत्रों सन्नी और बॉबी के साथ फिर से किसी फिल्म में काम करने की खबर को लेकर बॉलीवुड में उत्सुकता है.

Advertisement
X

अभिनेता धर्मेंद्र के अपने पुत्रों सन्नी और बॉबी के साथ फिर से किसी फिल्म में काम करने की खबर को लेकर बॉलीवुड में उत्सुकता है.
अनिल शर्मा की अपने फिल्म के बाद यह परिवार समीर कार्णिक की कॉमेडी फिल्म में फिर से साथ काम कर रहा है. पर पेच इस परिवार के चौथे देओल धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल को लेकर है जिनका नाम ऐन वक्त पर काट दिया गया. मगर क्यों? इसकी वजह कोई नहीं जानता. अभय इस मसले पर खामोश हैं और देओल परिवार ऐसी बातों पर कभी कुछ नहीं बोलता. हो सकता है कि यह इस जमाने का महाभारत हो. देखते हैं, आगे क्या होता है.

Advertisement
Advertisement