अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि उनके सह-अभिनेता तुषार कपूर को 'फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम' में स्वीमिंग ट्रंक्स पहने देखना काफी विचित्र होगा.
नेहा ने बताया कि हम इस वक्त गोवा में 'क्या सुपर कूल हैं हम' की शूटिंग कर रहे हैं. तुषार पीले रंग की स्वीमिंग ट्रंक्स पहने नजर आएंगे, उसी तरह जैसे 'दोस्ताना' में जॉन अब्राहम दिखाई दिए थे.
उन्होंने कहा कि हर कोई लड़कियों को समुद्र से बिकनी में बाहर आते देखता है लेकिन एक लड़के को इस तरह देखना काफी अलग होगा. सचिन यार्दी निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख और सारा जेन डायस भी मुख्य भूमिका में हैं.