विशाल भारद्वाज अपनी फिल्म ‘टू स्टेट्स’ में फिर से प्रियंका चोपड़ा को लेने के बारे में नहीं सोच रहे जिसमें मुख्य किरदार शाहरूख खान अदा करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी ‘सात खून माफ’ पर आई मिलीजुली प्रतिक्रियाओं से इस बात का कोई लेना देना नहीं है.
विशाल और शाहरुख ने चेतन भगत के आत्मकथात्मक उपन्यास ‘टू स्टेट्स’ पर साझेदारी में फिल्म बनाने की पुष्टि की है. विशाल ने इससे पहले ‘कमीने’ में भी प्रियंका को लिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने ‘टू स्टेट्स’ के लिए कभी प्रियंका के नाम पर विचार नहीं किया. इसका किरदार एक तमिल ब्राह्मण लड़की का है और प्रियंका पंजाबी हैं. जहां तक सफलता और विफलता की बात है, मुझे नहीं लगता कि लोगों की राय से इसका कोई लेना देना है और प्रियंका एक उत्कृष्ट अभिनेत्री है.’
सिनेमा में जोखिम लेने के लिए पहचान पाने वाले विशाल ने कहा कि वह ‘सात खून माफ’ को लेकर आलोचकों से इतनी अप्रिय प्रतिक्रियाओं की अपेक्षा नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं समीक्षाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देता लेकिन मैंने इतनी अप्रिय प्रतिक्रियाओं की अपेक्षा नहीं की थी. लेकिन जब कोई नयी चीज आती है तो इस तरह की प्रतिक्रियाएं आती हैं.’
विशाल ने कहा कि अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने से पहले वह ब्रेक लेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं ब्रेक ले रहा हूं और मुझे वाकई नहीं पता कि फिल्म पर काम कब शुरू करुंगा.’