रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में धमाल कर चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक अब शो के फाइनल में हिट आइटम सांग ‘शीला की जवानी’ पर अपना जलवा बिखेरेंगी.
बुद्धिजीवियों से लेकर आम लोगों ने भले ही वीना को पसंद किया हो या कोसा हो मगर एक बात तो तय है कि कोई उसकी उपेक्षा नहीं कर सका.
वीना के नजदीकी सूत्रों ने ‘द एक्सप्रेस ट्रीब्यून’ अखबार को बताया, वीना इस गाने पर परफार्म करने के लिए सबसे बेहतर प्रतिभागी थी. इसलिए उसे चुना गया.
वीना और उनके मैनेजर सोहैल राशिद ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. राशिद का कहना है, ‘शो में वीना काफी मशहूर रहीं. उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए सात बार नामित किया गया मगर भारतीय दर्शकों के वोट ने उसे छह बार बचा लिया. इसका मतलब तो यही है कि भारत में भी वीना के प्रसंशक हैं.’