दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली की एक स्थानीय अदालत से कहा कि पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक आईएसआई की जासूस नहीं है.
वीना मलिक की विवादित तस्वीर जिससे मचा बवाल
यह खबर तब उठी जब वीना मलिक ने इस बात से इनकार किया है कि वह अपने देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूस के तौर पर कार्य कर रही हैं.
तस्वीरों में देखें सविता भाभी के जलवे
पुलिस ने यह बयान तब दिया, जब अदालत ने एक शिकायत पर उसे कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया. शिकायत में वीना मलिक पर भारत में जासूसी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर अपने बदन पर ‘आईएसआई’ लिखा टैटू वाली तस्वीर छपने के बाद से वीना आईएसआई के लिए काम कर रही है इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी.
महानगर दंडाधिकारी पूर्वा सरीन ने पुलिस की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए इस मामले पर बहस की तारीख दो मार्च तय कर दी.
वीना का दावा है कि पत्रिका के मुखपृष्ठ पर छपी उनकी तस्वीर के साथ तकनीकी रूप से छेड़छाड़ की गई है.