scorecardresearch
 

आईएसआई टैटू के कारण पचड़े में फंसी वीना

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्‍ली की एक स्‍थानीय अदालत से कहा कि पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक आईएसआई की जासूस नहीं है.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्‍ली की एक स्‍थानीय अदालत से कहा कि पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक आईएसआई की जासूस नहीं है.
वीना मलिक की विवादित तस्‍वीर जिससे मचा बवाल 

यह खबर तब उठी जब वीना मलिक ने इस बात से इनकार किया है कि वह अपने देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूस के तौर पर कार्य कर रही हैं.
तस्‍वीरों में देखें सविता भाभी के जलवे

पुलिस ने यह बयान तब दिया, जब अदालत ने एक शिकायत पर उसे कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया. शिकायत में वीना मलिक पर भारत में जासूसी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है.

एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर अपने बदन पर ‘आईएसआई’ लिखा टैटू वाली तस्वीर छपने के बाद से वीना आईएसआई के लिए काम कर रही है इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी.

Advertisement

महानगर दंडाधिकारी पूर्वा सरीन ने पुलिस की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए इस मामले पर बहस की तारीख दो मार्च तय कर दी.

वीना का दावा है कि पत्रिका के मुखपृष्ठ पर छपी उनकी तस्वीर के साथ तकनीकी रूप से छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement
Advertisement