scorecardresearch
 

पाक कलाकार वीना मलिक ने तोड़ी अपनी सगाई

‘बिग बॉस’ से चर्चा में आईं पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने अपने मंगेतर फैसल अकबर खान से अपनी सगाई तोड़ ली है.

Advertisement
X

Advertisement

‘बिग बॉस’ से चर्चा में आईं पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने अपने मंगेतर फैसल अकबर खान से अपनी सगाई तोड़ ली है.

वीना ने इस बात की पुष्टि की है कि न्यूयार्क के पाकिस्तानी व्यवसायी से उनकी सगाई खत्म हो चुकी है.

वीना ने बताया कि मैंने फैसल को फोन किया और कहा कि मैं उनसे अब शादी नहीं कर सकती. मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने कैरियर पर ध्यान केंद्रित करना है और इसलिये मैं सगाई तोड़ रही हूं. हम आपसी समझ नहीं बढा पाये थे और और इस सगाई को आगे ढोने का कोई मतलब नहीं था.

हाल ही में एक्सप्रेस टेलीविजन चैनल पर अदाकार अस्मित पटले से बिग बॉस के दौरान हुई नजदीकियों सहित अन्य सवालों पर आंसू बहाने वाली मॉडल और अदाकारा ने कहा कि सगाई तोड़ने का फैसला उनका अपना है.

Advertisement

खान न्यूयॉर्क में व्यवसायी हैं और मलिक के पारिवारिक दोस्त हैं. क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ ने उनसे सगाई तोड़ कहीं और शादी कर ली थी जिसके बाद पिछले साल अक्तूबर में वीना और खान ने सगाई की.

वीना का दावा है कि उन्हें भारतीय चैनलों से विश्व कप से जुड़े कुछ शो करने का आकषर्क प्रस्ताव मिले हैं.

पटेल से संबधों के बारे में पूछे जाने पर वीना ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि वह केवल दोस्त है, हमारे अच्छे संबंध हैं और यह यहीं तक सीमित है.

Advertisement
Advertisement