विवादों की मल्लिका अभिनेत्री वीना मलिक को हमेशा ही अपने सच्चे प्यार की तलाश रही है. शायद इसीलिए उनकी नाव अश्मित पटेल से होकर अब हेमंत मधुरकर पर रुकी है.
आजकल दोनों एक साथ काफी समय साथ कर रहे है. उनके बीच नजदीकियां काफी बढ़ रही है.
वीना के साथ मधुकर की कुछ फोटो कैमरे में कैद कर ली गई जिसमें वीना मधुकर के साथ रोमांस के पल बिता रही थी.
इन फोटो को देख लेने के बाद शायद कुछ कहने की जरूरत नहीं होगी ये अपने आप में बहुत कुछ कहती है.