अभिनेत्री विद्या बालन की नई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' को प्रदर्शन से पहले ही मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'रॉकस्टार', 'देसी बॉयज' और 'डॉन 2' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी.
फोटो गैलरी: फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का फर्स्ट लुक...
मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी 'द डर्टी पिक्चर' 80 व 90 के दशक की दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता पर आधारित है. विद्या अपनी पहली फिल्म 'परिणीता' में जहां सादगीपूर्ण और आकर्षक नजर आती हैं तो 'पा' और 'नो वन किल्ड जेसिका' में भी उन्होंने गम्भीर भूमिकाएं की हैं. अब अपनी नई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' वह एकदम नए और भड़कीले अवतार में नजर आएंगी. उन्होंने इससे पहले आई 'इश्किया' में भी अलग तरह की भूमिका की थी.
फोटो गैलरी: अभिनेत्री विद्या बालन की अदाएं
फिल्म को सिल्क स्मिता पर आधारित बताया जा रहा था. स्मिता ने 1996 में आत्महत्या कर ली थी. जब स्मिता के भाई ने फिल्म के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई तो निर्माताओं ने कह दिया कि यह फिल्म किसी के जीवन पर आधारित नहीं है.
फोटो गैलरी: बिना मेकअप बॉलीवुड अभिनेत्रियां
विद्या के साथ नसीरुद्दीन शाह ने भी इसमें अभिनय किया है. एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स कम्पनी ने इसका निर्माण किया है. फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित होगी.
इंदौर में भारती फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के टी.एन. कपूर ने कहा, 'द डर्टी पिक्चर' अच्छा व्यवसाय कर सकती है क्योंकि इसमें लोगों को आकर्षित करने की क्षमता है. विद्या ने इस फिल्म में खुद को अलग तरह से पेश किया है, जिसे लेकर वह पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.'
रणबीर कपूर की संगीतप्रधान फिल्म 'रॉकस्टार' इसी शुक्रवार प्रदर्शित हुई है. टी.एन. कहते हैं, 'रॉकस्टार' युवाओं के लिए है. यह बड़े शहरों के दर्शकों को आकर्षित करेगी. यह अच्छा व्यवसाय कर सकती है.' लंदन की पृष्ठभूमि पर बनी 'देसी बॉयज' 25 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
'डॉन 2' इस साल प्रदर्शित होने जा रही अंतिम बड़ी फिल्म है. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी.