scorecardresearch
 

'शादी के साइड इफेक्ट्स' में होंगी विद्या-फरहान की जोड़ी

प्रीतीश नंदी की आगामी फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में विद्या बालन और फरहान अख्तर जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म 2006 में आई रोमांटिक फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ का सीक्वल है.

Advertisement
X
विद्या बालन-फरहान अख्‍तर
विद्या बालन-फरहान अख्‍तर

प्रीतीश नंदी की आगामी फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में विद्या बालन और फरहान अख्तर जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म 2006 में आई रोमांटिक फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ का सीक्वल है.

Advertisement

पूर्व में आई फिल्म में राहुल बोस और मल्लिका शेरावत रोमांटिक कॉमेडी में थे जिसमें आधुनिक संबंधों की कठिनाइयों को दिखाया गया था, जबकि सीक्वल में विद्या और फरहान हैं. इसमें दिखाया जाएगा कि शादी के बाद उनकी कहानी किस तरह बढ़ी.

निर्माता प्रीतीश नंदी ने बताया, ‘हम तीन साल से सीक्वल की योजना बना रहे थे. हमने कहानी के साथ कभी समझौता नहीं किया, इसलिए हमें लिखते समय वक्त लिया. जहां तृशा और सिड की कहानी छूटती है, कहानी वहां से अगे बढ़ती है. उनकी शादी होती है, उनके वैवाहिक जीवन में क्या परिवर्तन आते हैं, संबंधों में बदलाव और वे किस तरह परिवर्तनों से निपटते हैं.’

शुरू में ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ को लेकर ज्यादातर लोग संशय में थे कि यह कैसे होगा, लेकिन अंत में फैसला शाबाशी भरा रहा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और आलोचकों ने भी इसकी सराहना की.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या वह दूसरी पारी में मूल फिल्म की सफलता को भुनाना चाहते हैं, नंदी ने कहा, ‘असल में हम इस ओर नहीं देख रहे. हमारे लिए महत्वपूर्ण चीज कहानी है. हम फिल्म बनाने की जल्दी में नहीं थे, इसलिए हमने कहानी लिखने में समय लिया.’

Advertisement
Advertisement