बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बसु ने कहा है कि निर्देशक विक्रम भट्ट के कारण वह फिल्मों में आईं हैं. विक्रम के लिए अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म में काम करने वाली बिपाशा के मुताबिक विक्रम ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया था.
बिपाशा ने विक्रम के निर्देशन में वर्ष 2000 में 'राज' में काम किया था, जो काफी सफल रही थी. अब विक्रम और बिपाशा एक दशक बाद 'राज 3डी' में काम कर रहे हैं.
बिपाशा ने कहा, 'राज गोल्डन जुबली रही थी. मेरे समय के किसी कलाकार को गोल्डन जुबली फिल्म नहीं मिली थी. विक्रम के साथ काम करने का शानदार अनुभव था. विक्रम के कारण ही मैं फिल्मों में आई और इतने समय तक बनी रही.'
बिपाशा मानती हैं कि 'राज 3डी' अपनी पूर्ववर्ती फिल्म की तुलना में अधिक डरावनी होगी, क्योंकि इसकी पटकथा काफी अच्छी है. यह फिल्म भावनात्मक पहलू को छूती है और दूसरी फिल्मों से कुछ अलग हटकर है.