'द डर्टी पिक्चर' के कन्नड़ संस्करण में मुख्य भूमिका अदा करने जा रहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि वह मूल फिल्म में विद्या बालन के अभिनय से प्रेरित नहीं हैं क्योंकि उन्होंने यह फिल्म देखी नहीं है.
वीना ने कहा, 'जहां तक अभिनय की बात है तो मैं कहना चाहूंगी कि मैं विद्या के अभिनय से प्रेरित नहीं हूं क्योंकि मैंने यह फिल्म देखी नहीं है.'
वीना ने कहा, 'मैंने यह फिल्म देखने का कार्यक्रम बनाया था लेकिन जैसे ही मुझे इस फिल्म के कन्नड़ संस्करण में काम मिला, मैंने यह फैसला टाल दिया. मैं अपने तरीके से इस फिल्म के किरदार को ढालना चाहती हूं. मैं किसी से प्रेरणा नहीं लेना चाहती.'
वीना ने 'दाल में कुछ काला है' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है. यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. फिलहाल वीना 'मुम्बई 125 किमी' और 'जिंदगी 50-50' की शूटिंग में व्यस्त हैं.