scorecardresearch
 

अजय की 'सन ऑफ सरदार' देखें: काजोल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अब पत्नी का कर्तव्य निभाते हुए लोगों के समक्ष अपने पति अजय देवगन की अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेलर तो बस फिल्म की एक झलक है.

Advertisement
X
काजोल
काजोल

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अब पत्नी का कर्तव्य निभाते हुए लोगों के समक्ष अपने पति अजय देवगन की अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेलर तो बस फिल्म की एक झलक है.

काजोल ने कहा कि मैंने अभी तक पूरी फिल्म नहीं देखी है, लेकिन इसके कुछ हिस्से को देखा है. यह शानदार दिख रही है. ट्रेलर अच्छा है लेकिन फिल्म इससे भी अच्छी होगी.

इन दिनों अजय की फिल्में लगातार सफल हो रही हैं. चाहे वह 'गोलमाल श्रृंखला' की फिल्में हों या फिर 'सिंहम' या 'बोल बच्चन'. वह 'सन ऑफ सरदार' के साथ अपने करिश्मे के दोहराना चाहते हैं. यह फिल्म 13 सितम्बर को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement