scorecardresearch
 

रहमान पर हम सभी को गर्व: अमजद अली खान

उस्ताद अमजद अली खान को भले ही इस साल ग्रेमी अवार्ड नही मिल सका लेकिन इस मशहूर सरोद वादक ने खचाखच भरे हाल में कंसर्ट पेश किया और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Advertisement
X

उस्ताद अमजद अली खान को भले ही इस साल ग्रेमी अवार्ड नही मिल सका लेकिन इस मशहूर सरोद वादक ने खचाखच भरे हाल में कंसर्ट पेश किया और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

उस्ताद ने कहा कि वह ग्रेमी नहीं मिलने से कतई दुखी नहीं है बल्कि वह खुश हैं कि प्रतिभावान संगीत निर्देशक एआर रहमान ने इसे जीता है. भारतीय होने के नाते हम सभी को उन पर गर्व है.

गौरतलब है कि 52वें ग्रेमी अवार्डस में पारंपरिक विश्व संगीत श्रेणी में उस्ताद के इराकी कलाकार रहीम अलहाजी के साथ एलबम ‘एशियंट साउंड’ को नामांकित किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement