मुसीबतों से घिरी हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान इन दिनों शांति की तलाश में भटक रही हैं. ऐसे में अब उहें एक नया शांतिदूत मिल गया है. शांति की यह प्रतिमूर्ति कोई और नहीं, बल्कि महात्मा गांधी हैं, जिनसे वे प्रेरणा ले रही हैं.
पीपल ऑनलाइन पत्रिका की खबरों के मुताबिक, पिछले साल 24 वर्षीय अदाकारा मादक पदार्थों और शराब की लत के कारण तीन महीने तक नशा मुक्ति केन्द्र में रही थी और इस साल एक नई शुरुआत करना चाहती हैं.
लोहान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आज मेरे जीवन के आराम का पहला दिन है. मेरा भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि हम वर्तमान में क्या कर रहे हैं...महात्मा गांधी...एक बार में एक ही कदम....’’