बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने जवानी के दिनों को बहुत याद करते हैं जब वह घूमने के लिए बेफिक्र होकर कक्षा में नहीं जाते थे और मस्ती के साथ चाट का आनंद उठाते थे.
अमिताभ ने कहा कि मां के साथ विश्व की सबसे स्वादिष्ट चाट और मिठाइयों के लिए बंगाली मार्केट जाना, मित्रों के साथ कक्षाएं छोड़ कर कुतुबमीनार एवं तुगलकाबाद के खंडहरों में मस्ती मारना. अमिताभ ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया है.
'बिगबी डॉट बिगअड्डा काम' पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि हम रात में सोते समय दरवाजे-खिड़की खोलकर सोते थे. तभी जब हम छत पर या बाहर सोते थे. कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था, बेफ्रिक जीवन था.
उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि अभी मैं यहां लिखने से पहले दरवाजे एवं खिड़कियों का निरीक्षण करके बैठा हूं. साथ ही सुरक्षा कर्मी को चौकन्ना कर दिया है.