ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) द्वारा आयोजित होनेवाले एक कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन टेलीविजन, फिल्म और नाट्य कलाकारों के साथ रेड कार्पेट पर चलेंगे.
बाफ्टा के अध्यक्ष विलियम ‘बाफ्टा ब्रिट्स टू वॉच’ नामक इस कार्यक्रम में कैलीफोर्निया की अपनी यात्रा के दौरान इसमें भाग लेंगे.
द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स के बेलास्को थियेटर में नौ जुलाई को आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम के दौरान विलियम संक्षिप्त भाषण भी देंगे.