scorecardresearch
 

भोजपुरी केबीसी में नहीं करूंगा अमिताभ की नकल: शत्रुघ्न

भोजपुरी में बन रहे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी कर रहे शत्रुघ्न सिन्हा का केबीसी के मेजबान अमिताभ के साथ तुलना होना तय था, मगर शत्रुघ्न का कहना है कि वे अमिताभ की नकल नहीं करेंगे.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा

भोजपुरी में बन रहे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी कर रहे शत्रुघ्न सिन्हा का केबीसी के मेजबान अमिताभ के साथ तुलना होना तय था, मगर शत्रुघ्न का कहना है कि वे अमिताभ की नकल नहीं करेंगे.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि वे अमिताभ के साथ अपनी तुलना को लेकर परेशान नहीं हैं. महुआ चैनल पर इसी साल जून से भोजपुरी केबीसी का प्रसारण होना है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘अगर वे बिग बी हैं, तो मैं डबल बी हूं (बिहारी बाबू).’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमिताभ की नकल क्यों करूं? केबीसी में उनका अपना स्टाइल है और मेरा अपना होगा. मैं उनसे बेहतर होने का दावा नहीं करता, मगर मैं उनसे खराब नहीं हूं. वे मेरे पुराने मित्र और फिल्म जगत के गौरव है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म हो या टीवी प्रोग्राम, मैंने कभी किसी की नकल नहीं की है. मेरा हमेशा अपना स्टाइल होता है. जहां तक तुलना की बात है, मुझे लगता है दर्शक ही हमारे परफॉर्मेंस पर फैसला कर सकते हैं.’’

Advertisement
Advertisement