बालीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं, लेकिन आरक्षण को लेकर वह संवाददाताओं के सवालों से बचते नजर आए.
फिल्मकार प्रकाश झा की नई फिल्म ‘आरक्षण’ के सैट पर अभिनेता सैफ अली खान एवं दीपिका पादुकोण के साथ संवाददाताओं के सवालो के जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा, ‘मैं अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहता हूं’.
उनसे पूछा गया था कि एक अभिनेता के बतौर उन्हें कौन-सा किरदार नहीं निबाह पाने का मलाल है. उन्होने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह अगले जन्म में पत्रकार बनें. देश में आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए उन्होने कहा कि फिल्म में कालेज प्राचार्य के किरदार के लिए निर्देशक उन्हें जो पंक्तियां बोलने को कहते हैं.. उन्हें वह दोहराते हैं, लेकिन इस बारे में उनकी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है.
झा की पिछली फिल्म ‘राजनीति’ में उन्होने काम क्यों नहीं किया, इस प्रश्न पर उन्होने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘राजनीति उनके वश की बात नहीं है. इससे वह हार चुके हैं’.
अपने ससुराल भोपाल की जमकर तारीफ करते हुए अमिताभ ने कहा कि वह जब भी यहां आते हैं, उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इस बार वह काम के सिलसिले में यहां आए हैं और हमेशा की तरह यहां के लोगों को खुशनुमा और मददगार पाया है. {mospagebreak}
भोपाल के दामाद अमिताभ और बेटे सैफ को अपनी फिल्म में लेने को लेकर झा से पूछने पर उन्होने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अमिताभ और सैफ जैसे बेहतरीन कलाकार उनके लिए काम कर रहे हैं. अमिताभ की पत्नी जया बच्चन का घर यहां है और सैफ के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी भी भोपाल के नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं.
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा कि वह इसमें अमिताभ की बेटी का किरदार निबाह रही हैं, जबकि सैफ इसमें कालेज के छात्र बने हैं.
एक सवाल के जवाब में सैफ अली ने कहा कि उनकी राजनीति में कतई कोई रूचि नहीं है, इसलिए वह राजनीति के बारे में कोई राय व्यक्त नहीं करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि उनके पिता नवाब पटौदी भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर सन 1991 के चुनाव में पराजित हो गए थे.
सैफ से मिलने कल यहां आई अभिनेत्री करीना कपूर के बारे में पूछने पर झा ने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि करीना कभी उनकी फिल्म में काम करें, लेकिन उन्हें फिलहाल इस बात की प्रसन्नता है कि वह उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देने यहां आई हुई हैं.