अभिनेत्री कैटरीना कैफ दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की माहिर शैली से प्रभावित है. कैटरीना मानती हैं कि चोपड़ा के साथ काम करना आसान नहीं.
कैटरीना हाल ही में चोपड़ा की एक फिल्म की शूटिंग खत्म करके भारत लौटी हैं. वह कहती हैं कि वह चोपड़ा की फिल्म बनाने की शैली से प्रभावित हैं लेकिन उनके साथ काम करने के लिए उनकी कुशाग्र शैली को जानना जरूरी है.
कैटरीना ने कहा है कि यश जी बहुत सीनियर फिल्मकार हैं. हर आदमी उनकी इज्जत करता है और साथ ही यह भी कहता है कि वह दिल से बच्चे हैं लेकिन आपको यह मालूम करना जरूरी होता है कि फिल्म निर्माण की उनकी शैली कितनी कुशाग्र है.
कैटरीना ने कहा कि शूटिंग के दौरान वह मेरी हर जरूरत का ध्यान रखते थे. वह इस बात पर भी ध्यान देते थे कि कोई मुझे परेशान तो नहीं कर रहा है. वह बहुत खास इंसान हैं और मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.