‘लगान‘, ‘गंगाजल’ और ‘आरक्षण’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन भूमिका अदा करने वाले अभिनेता यशपाल शर्मा, अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में आइटम बॉय के तौर पर दिखाई देंगे.
45 वर्षीय अभिनेता इस फिल्म में एक गायक की भूमिका में हैं जो खुद को किशोर कुमार समझता है लेकिन वास्तविकता यह है वह एक बेसुरा गायक हैं. फिल्म में काम करने को लेकर खुश यशपाल ने बताया कि हालांकि इस फिल्म में मेरी भूमिका काफी छोटी है. वह अभी 65 वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म के प्रचार के लिए गये हुए हैं.
यशपाल ने बताया, ‘यह एक तरह से अतिथि भूमिका की तरह है और मैं तीन गीतों में दिखाई दूंगा ऐसे में यह एक आइटम बॉय की भूमिका से कुछ अधिक है. मैं इस पूरी फिल्म में नहीं हूं लेकिन कुछ भागों में हूं.’
‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में उन्हें यह भूमिका कैसे मिली के सवाल के जवाब में यशपाल ने कहा, ‘मैने अनुराग को कोई भी भूमिका देने के लिए कहा क्योंकि मैं बढ़िया काम करना चाहता हूं.’