अभिनेत्री जरीन खान इन दिनों शाकाहारी बनने की कोशिश कर रही हैं. मांसाहारी खानपान से दूर रहना हालांकि उनके लिए मुश्किल हो रहा है.
भागवत कैलेंडर लांच करने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में 27 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, 'मैं जन्म से ही मांसाहारी हूं. इसलिए मेरे लिए शाकाहारी होना आसान नहीं है. मैं ऐसे लोगों को सलाम करती हूं. मैं शाकाहारी बनने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूं.'
फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जरीन की मोटी होने के कारण काफी आलोचना हुई. पिछले कुछ महीनों में हालांकि उन्होंने अपना वजन काफी घटाया है. इसका राज बताते हुए जरीन ने कहा, 'मैं जो भी चाहती हूं खाती हूं, लेकिन सही समय पर और सही मात्रा में.' जरीन की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'हाउसफुल 2' है.