scorecardresearch
 

मनाली में ब्रिज का नाम पड़ा बैंग बैंग पॉइंट

रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही नहीं, जहां इस फिल्म की शूटिंग हुई वह जगहें भी अब खास महत्व की बन गई हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ के साथ रितिक रोशन
कटरीना कैफ के साथ रितिक रोशन

रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की शूटिंग देश-विदेश में विभिन्न ठिकानों पर हुई है और इसमें से एक जगह हिमाचल प्रदेश का मनाली भी है.

Advertisement

स्थानीय लोग शूटिंग के दौरान अपने चहेते सितारों रितिक और कटरीना को देखकर खूब मस्त हुए. यहां मनाली ब्रिज पर फिल्म के कई सीन शूट किए गए हैं. इसी वजह से यह टूरिस्टों का मनपसंद ठिकाना भी बन गया है. और अब इसका नाम बदलकर बैंग बैंग पॉइंट रखा जा चुका है.

फिल्म के डायरेक्टर का दावा है कि फिल्म में जानदार और हैरतअंगेज ऐक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में जबरदस्त कार चेज और मार-धाड़ है. फिल्म का टीजर यूट्यूब पर एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है और फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement