रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की शूटिंग देश-विदेश में विभिन्न ठिकानों पर हुई है और इसमें से एक जगह हिमाचल प्रदेश का मनाली भी है.
स्थानीय लोग शूटिंग के दौरान अपने चहेते सितारों रितिक और कटरीना को देखकर खूब मस्त हुए. यहां मनाली ब्रिज पर फिल्म के कई सीन शूट किए गए हैं. इसी वजह से यह टूरिस्टों का मनपसंद ठिकाना भी बन गया है. और अब इसका नाम बदलकर बैंग बैंग पॉइंट रखा जा चुका है.
फिल्म के डायरेक्टर का दावा है कि फिल्म में जानदार और हैरतअंगेज ऐक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में जबरदस्त कार चेज और मार-धाड़ है. फिल्म का टीजर यूट्यूब पर एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है और फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.