पेरिस हिल्टन के साथ एक रात गुजारने की ख्वाहिश आपके मन में भी हो सकती है लेकिन अफसोस यह हसीन मौका सिर्फ दुबई के 21 साल से अधिक उम्र के नौजवानों के लिए है.
दुबई में 17 जून को एक नए क्लब बीईडी की शुरूआत के मौके पर हिल्टन जल्द ही यहां आने वाली हैं. एक एसएमएस कंटेस्ट के जरिए हिल्टन से मिलने के लिए टिकट का ऑफर दिया गया है.
प्रतियोगिता मंगलवार आधी रात के पहले बंद हो जाएगी और विजेताओं को क्लब आने से पहले ड्रेस कोड का इंतजाम करने के लिए कह दिया जाएगा. हिल्टन अपने अगले सबसे अच्छे दोर्स्तं की तलाश में दुबई आने वाली हैं. उनकी योजना दुबई में ही अमेरिकी रियलिटी शो पेरिस हिल्टन्स न्यू बीएफएर्फं की शूटिंग करने की है.