सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'किक' के डायलॉग राइटर रजत अरोड़ा से खासे प्रभावित हुए हैं. बताया जाता है कि फिल्म का एक डायलॉग सलमान को बेहद पसंद आया है. दिलदार सलमान डायलॉग सुनकर इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी घड़ी डायलॉग राइटर को गिफ्ट कर दी.
जानकारी के मुताबिक, सलमान ने जैसे ही उस खास डायलॉग को सुना, वह तुरंत उसे खुद की जिंदगी से जोड़ने लगे. सलमान के हिसाब से वह एक लाईन उनके पूरे व्यक्तित्व को दर्शाता है. सलमान को पूरा यकीन है कि जब उनके प्रशंसक वह डायलॉग सुनेंगे तो उसे सलमान से बखूबी जोड़ पाएंगे.
सलमान के करीबी बताते हैं कि दबंग खान इन दिनों हर किसी से रजत की तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं, वह अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साथियों से रजत की सिफारिश भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही 'किक' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे खूब सराहना मिल रही है. इस फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं. फिल्म ईद में रिलीज होनी है.