टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' का नया गाना 'भंगड़ा पा' रिलीज हो गया है. इस फिल्म के निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा हैं.
एनर्जी से भरपूर ये गाना आपको डांस करने पर मजबूर करता है. यह एक पंजाबी भांगड़ा नंबर है. इसमें टाइगर काले रंग के पठानी सूट में खूब भांगड़ा पा रहे हैं. जैकलीन ने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
गाने का म्यूजिक बहुत अच्छा है. यह कुछ गानों का मिक्स सा प्रतीत होता है. इस गाने के बोल मयूर पुरी ने लिखे हैं. गाने को विशाल डडलानी, दिव्य कुमार और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है.
मूवी में टाइगर श्रॉफ, जैकलीन और नाथन जॉन्स ने अभिनय किया है. मूवी 25 अगस्त 2016 को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में सुपर हीरो की मां और
गर्लफ्रेंड दोनों देखने को मिलीं. फिल्म में अमृता सिंह ने टाइगर की मां का रोल निभाया है. ऐसी मां जो अपने सुपरहीरो बेटे को समाज में फैली बुराइयों को खत्म
करने के लिए प्रेरणा देती है. ट्रेलर में एक्शन और स्टंट्स की भी एक झलक है. साथ ही हवा में उड़ते हुए भी सड़क पर लाइट फॉलो करने वाला सुपर हीरो शायद
आपने पहले नहीं देखा होगा.
देखें गाना...