scorecardresearch
 

'ए फ्लाइंग जट्ट' का गाना 'टूटा जो तारा' रिलीज

फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' का गाना 'टूटा जो तारा' रिलीज हो गया है. इस गाने में टाइगर और जैकलीन हवा में रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
जैकलीन और टाइगर
जैकलीन और टाइगर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस की आने फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' का गाना 'टूटा जो तारा' रिलीज हो गया. इस गाने में टाइगर और जैकलीन रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.

जैकलीन और टाइगर पर फिल्माया गया यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसमें एक एनिमेटेड शहर दिख रहा है जहां जैकलीन चलती नजर आ रही हैं. इसमें टाइगर और जैकलीन हवा में रोमांस कर रहे हैं और गाने में एक जगह टाइगर ने जैकलीन पर फूलों की बारिश ही कर दी है.

फिल्म में टाइगर एक सिख सुपरहीरो के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म में अमृता सिंह, केके मेनन और नाथन जोन्स भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन डांस कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डीसूजा ने किया है. यह 25 अगस्त को रिलीज होगी.

देखें गाना...

Advertisement
Advertisement