दर्शकों को डांसिंग और मार्शल आर्ट्स से लुभाने वाले टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट के साथ तैयार हैं. फिल्म में वे सुपरहीरो बने हैं और इसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.
बालाजी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म को 2016 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म में टाइगर के साथ जैक्लिन फर्नांडीस हैं, और सुपरहीरो में विलेन भी खरतनाक होंगे. इसके लिए हॉलीवुड की फिल्म मैडमैक्स के विलेन नैथन जोन्स को चुना गया है. फिल्म को 25 अगस्त 2016 को रिलीज किया जाएगा.
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी नजर आई थीं. 2016 में टाइगर की एक और फिल्म रिलीज होगी जिसका नाम है बागी. इस फिल्म में उनके साथ चुलबुली अदाकारा श्रद्धा कपूर होंगी.