scorecardresearch
 

ए जेंटलमैन का नया गाना रिलीज, इस बार भी बात नहीं बन पाई

एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'ए जेंटलमैन' का नया गाना 'बात बन जाए', फिल्म के पिछले गानों की तुलना में थोड़ा बेहतर है. फिल्म में सिद्दार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस

Advertisement

एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'ए जेंटलमैन' का नया गाना 'बात बन जाए', फिल्म के पिछले गानों की तुलना में थोड़ा बेहतर है. फिल्म में सिद्दार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं.

गाने में जैकलीन बीच पर डांस करती हुई दिख रही हैं. गाना 'कुर्बानी' फिल्म से नाजिया हसन के सुपरहिट गाने 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' से मिलता-जुलता जरूर है लेकिन गाने के बीट और लिरिक्स बिल्कुल अलग हैं.

देखें, नया गाना:

गाने को सिद्धार्थ बसरुर और प्रिया सराइया ने गाया है. म्यूजिक सचिन-जिगर का है.

इसके पहले 10 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म में सिद्धार्थ डबल रोल में हैं. एक का नाम गौरव है और दूसरे का ऋषि. गौरव एक सीधा-साधा इंसान है, जबकि ऋषि थोड़ा टेढ़ा है. जैकलीन, काव्या के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement

ट्रेलर में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ एक वेल सेटल्ड इंसान हैं, जिनके पास घर और नौकरी तो है लेकिन गर्लफ्रेंड नहीं है. ट्रेलर एक्शन, रोमांस, कॉमेडी से भरा हुआ है.

फिल्म 25 अगस्त 2017 को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement