जब हम एक्शन या स्टंट्स की बात करते हैं तो बॉलीवुड में एक ही नाम सामने आता है, अक्षय कुमार का. दशहरा पर रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'बॉस' में एक्शन और कॉमेडी का डबल धमाल है.
फिल्म में अक्षय हैरतअंगेज स्टंट करते दिखेंगें. फिल्म में अक्षय की ग्रैंड एंट्री के लिए एक मर्सिडीज कार विशेष रूप से तैयार की गई थी.
इस कार को यूरोप से बैंकॉक लाया गया. यहां इसे स्टंट की जरूरत के मुताबिक मॉडिफाइ किया गया. ब्राइट गोल्ड कलर की मर्सिडीज एकदम नए ढंग का प्रयोग है. प्रोडक्शन टीम से जुड़े लोगों ने बताया, “जब अक्षय ने पहली बार कार को देखा तो उन्हें यह एकदम पसंद आ गई. उन्हें कार का लुक बहुत अच्छा लगा.”
गाड़ी को दो पहियों पर चलाया गया और अक्षय ने इस पर खड़े होकर अपने स्टंट में माहिर होने का साफ संदेश दिया. यह ग्रैंड एंट्री बॉस गीत के साथ होगी.