लॉकडाउन में सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की थी लेकिन उनकी मदद का सिलसिला अभी तक रूका नहीं है. वे ट्विटर पर अब भी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि वे किर्गिस्तान में फंसे ढाई हजार भारतीय स्टूडेंट्स को वापस लेकर आएंगे. सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक शख्स की मदद करने का वादा किया है. दरअसल इस शख्स ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी गाय बेच डाली थी.
दरअसल इस शख्स को अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन की जरूरत थी लेकिन आर्थिक तंगी से गुजर रहे इस व्यक्ति के पास बिल्कुल पैसे नहीं थे और मजबूरी में इस व्यक्ति को अपनी गाय को बेचना पड़ा था. सोनू सूद इस खबर से परेशान नजर आए और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि चलो इस शख्स की गाय वापस दिलाते हैं. क्या कोई इस आदमी की डिटेल्स मुझे भेज सकता है? सोनू का ये ट्वीट फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि सोनू कोरोना महामारी के बीच हरसंभव मदद की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित होटल के दरवाजे भी मेडिकल वर्कर्स के लिए खोले थे. उन्होंने लॉकडाउन के समय में ट्रेन, एयरप्लेन, बस हर तरह से मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया है. वे मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए एक मोबाइल एप भी शुरू करने वाले हैं.Let’s get this guy’s cows back. Can someone send his details please. https://t.co/zv0Mj8DCh9
— sonu sood (@SonuSood) July 23, 2020
लॉकडाउन में अपने अनुभवों को किताब की शक्ल देने जा रहे हैं सोनू
इसके पहले लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वो रोज 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिला रहे थे. वे मुंबई पुलिस के लिए भी मास्क का इंतजाम कर चुके हैं. सोनू ने इसके अलावा हाल ही में ऐलान किया था कि वे कोरोना काल के अपने अनुभवों को किताब की शक्ल भी देने जा रहे हैं जिसमें वे जरूरतमंदों की मदद के दौरान आई चुनौतियों के बारे में लिखेंगे. ये किताब साल के अंत में पब्लिश हो सकती है.