scorecardresearch
 

सोनू सूद की पूजा करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, एक्टर ने कहा- भाई ऐसा मत कर

अपने घर सही सलामत पहुंचने के बाद लोग अपने-अपने अंदाज में सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स मां से मिलने के बाद सोनू का शुक्रिया अदा कर रहा है. उसने सोनू सूद को भगवान का दर्जा दे दिया है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

Advertisement

लॉकडाउन के बीच एक्टर सोनू सूद प्रवासियों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू सूद मुंबई में फंसे कई लोगों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने भी उनकी तारीफ की है.

शख्स ने सोनू सूद को दिया भगवान का दर्जा

अपने घर सही सलामत पहुंचने के बाद लोग अपने-अपने अंदाज में सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू का आभार जताते हुए अपने वीडियो और मैसेज शेयर कर रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स मां से मिलने के बाद सोनू का शुक्रिया अदा कर रहा है. उसने सोनू सूद को भगवान का दर्जा दे दिया है. वो सोनू सूद की पूजा कर रहा है.

शख्स का वीडियो सोनू सूद ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें उसने मंदिर में भगवान के बीच सोनू सूद की भी तस्वीर रखी है और एक्टर की पूजा कर रहा है. शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जो मां से मिला दे वो भगवान होता है. सोनू सूद जैसा हर इंसान भगवान नहीं होता है. सोनू सूद मैं तो आपको भगवान ही मानता हूं. आपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया.

Advertisement

अमिताभ-जया की 47वीं एनिवर्सरी, बिग बी ने शेयर किया शादी का मजेदार किस्सा

एक दशक बाद बॉलीवुड में सुष्मिता की वापसी, आर्या का फर्स्ट टीजर रिलीज

शख्स के इस वीडियो पर सोनू सूद का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा- अरे भाई ऐसा मत कर. मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग ले. सब सही हो जाएगा. बता दें, प्रवासियों को मदद करने की सोनू सूद की मुहिम अभी तक जारी है. रोजाना वे कई प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाते हैं. सोनू सूद की इस नेक पहल की सेलेब्स भी तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement
Advertisement