scorecardresearch
 

कोरोना की वजह से मिस कर रहे थिएटर्स? ये तकनीक देगी सिनेमैटिक एक्सपीरियंस

ड्राइव-इन मूवी थियेटर्स एक अनूठा प्रयोग है. जो लोग विशालकाय स्क्रीन पर फिल्में देखना मिस कर रहे हैं, उनके लिए ये प्रयोग काफी कारगर साबित हो सकता है बशर्तें आपके पास एक गाड़ी होनी चाहिए.

Advertisement
X
अमेरिका में मौजूद एक ड्राइव-इन थियेटर सोर्स इंस्टाग्राम
अमेरिका में मौजूद एक ड्राइव-इन थियेटर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

कोरोना वायरस ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान पहुंचाया है लेकिन कुछ देश धीरे-धीरे सामान्य परिस्थितियों की तरफ बढ़ रहे हैं. हाल ही में घोषणा हुई थी कि कोरोना-मुक्त देश न्यूजीलैंड में थियेटर्स को खोला जा रहा है लेकिन अमेरिका जहां अब भी कोरोना वायरस का कहर जारी है, वहां पर भी थियेटर्स मालिक एक अनूठा प्रयोग अपना रहे हैं. वहां अब भी सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है.

ड्राइव-इन मूवी थियेटर्स एक ऐसा ही प्रयोग है. मतलब जो लोग विशालकाय स्क्रीन पर फिल्में देखना मिस कर रहे हैं, उनके लिए ये प्रयोग काफी कारगर साबित हो सकता है बशर्तें आपके पास एक गाड़ी होनी चाहिए. अमेरिका में कई थियेटर चेन इस प्रयोग को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. ड्राइव इन मूवी थियेटर्स के कॉन्सेप्ट में लोग अपनी गाड़ियां सिनेमाघरों की स्क्रीन के सामने लगा देते हैं और अपनी कार में बैठकर ही फिल्म का लुत्फ ले सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Family Drive In (@thefamilydrivein) on

इस प्रयोग से घटेगा कोरोना का खतरा

ये प्रयोग ऐसे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो सकता है जो अपनी फैमिली के साथ फिल्में देखना पसंद करते हैं. चूंकि लोगों को अपनी गाड़ी से बाहर निकलना ही नहीं है और दूसरे लोगों के संपर्क में ही नहीं आना है, ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को कम से कम किया जा सकता है और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को फॉलो कर आराम से बड़ी स्क्रीन पर फिल्म का आनंद लिया जा सकता है.

View this post on Instagram

𝙰𝚞 𝚛𝚎𝚟𝚘𝚒𝚛 👋🏻 See you soon‼️ Thank you to everyone who came out ❤️ #astoria #newyork #astoriaqueens #queens #drive #datenight #belaire #girlsnightout #sunset #sunsetsofinstagram #movienight #dinersofnyc #diners

A post shared by BelAire Diner (@belairediner) on

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ड्राइव-इन थियेटर्स के कुछ नियम भी हैं जिनका पालन करना जरूरी है. मसलन टिकट्स सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदे जा सकते हैं, गाड़ी से बाहर निकलने की परिस्थिति में मास्क लगाकर निकलना ही अनिवार्य है. कारों को एक निश्चित दूरी पर खड़ी करना जरुरी है. खाने-पीने को लेकर भी इन थियेटर्स में अलग-अलग नियम हैं. इसके अलावा ये सुनिश्चित किया जाता है कि यहां मौजूद रेस्टरूम्स को लगातार साफ किया जाता रहे.

Advertisement

अमेरिका की बात करें तो यहां कैलिफॉर्निया, वर्जीनिया, मैरीलैंड, फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क जैसे तमाम शहरों में ड्राइव-इन थियेटर्स का इंतजाम किया गया है. देखना ये होगा कि कोरोना वायरस से त्रस्त भारत में ये कॉन्सेप्ट कब दस्तक देता है.

Advertisement
Advertisement