scorecardresearch
 

न्यूली वेड कपल ने शाहरुख के घर के आगे ख‍िंचाया फोटो, ये था र‍िएक्शन

एक न्यूली वेड कपल ने शाहरुख खान के घर मन्नत के आगे उनके सिग्नेचर स्टाइल यानी हाथ फैलाकर फोटोशूट कराया.

Advertisement
X
मन्नत के आगे फोटोशूट कराने वाला न्यूली वेड कपल
मन्नत के आगे फोटोशूट कराने वाला न्यूली वेड कपल

Advertisement

शाहरुख खान देश-दुनिया में जितने पॉपुलर हैं, उतना ही पॉपुलर मुंबई स्थ‍ित उनका आशियाना मन्नत है. इसे देखने हर रोज सैकड़ों लोग आते हैं. हाल ही में एक न्यूली वेड कपल ने इस बंगले को फिर चर्चा में ला दिया.

एक न्यूली वेड कपल ने शाहरुख खान के घर मन्नत के आगे उनके सिग्नेचर स्टाइल यानी हाथ फैलाकर फोटोशूट कराया. कपल ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और शाहरुख को टैग भी कर दिया. शाहरुख को जब यह पता चला तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. उन्होंने लिखा गॉड ब्लेस यू.

कपल ने अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा था- लोग कहते हैं शादी करने के बाद मंदिर जाओ, हमने सही किया. हम जानते हैं शाहरुख आपने हमें देखा है, और रोमांचित हुए. इस दिन को खास और परफेक्ट बनाने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.

Advertisement

बता दें कि शाहरुख खान इस समय अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी हैं. बिग बॉस-12 में इस वीकेंड बादशाह और दबंग खान यानी शाहरुख और सलमान खान एक साथ नजर आने वाले हैं. वीकेंड के वार एपिसोड में किंग खान आगामी फिल्म जीरो को प्रमोट करेंगे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement