scorecardresearch
 

बचपन की फोटो पर कमेंट से नाराज हुईं दिशा, कहा-क्या मुझे गाउन पहनना था?

दिशा पटानी अपनी हॉट और सम्मोहक फोटो को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं.  वे अपने बोल्ड लुक की वजह से लोगों के बीच मशहूर हैं. हाल ही में एक न्यूज चैनल ने उनकी बचपन की एक फोटो को भद्दी बता कर शेयर किया है, जिस पर दिशा ने नाराजगी व्यक्त की.

Advertisement
X
दिशा पटानी
दिशा पटानी

Advertisement

दिशा पटानी अपनी हॉट और सम्मोहक फोटो को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं.  वे अपने बोल्ड लुक की वजह से लोगों के बीच मशहूर हैं. हाल ही में एक न्यूज चैनल ने उनकी बचपन की एक फोटो को भद्दी बता कर शेयर किया है, जिस पर दिशा ने नाराजगी व्यक्त की..

टाइगर श्रॉफ संग हैंगहाउट करती नजर आईं दि‍शा पटानी

हाल ही में एक न्यूज चैनल की साइट ने दिशा की सातवीं क्लास की एक फोटो की तुलना, अभी की फोटो से की. इसके साथ लि‍खा गया कि दिशा बचपन में कितनी भद्दी लगती थी. ये फोटो उनके स्कूल के समय की है. दिशा को जब इस खबर के बारे में पता चला तो वो उस न्यूज चैनल पर बरस पड़ीं. उन्होंने इसका तगड़ा जवाब देते हुए रिट्वीट किया.

Advertisement

दिशा ने लिखा कि सातवीं कक्षा में कुरूप बच्ची होने के लिए माफी चाहती हूं, उस समय मुझे गाउन पहन कर मेकअप करके और अच्छे से बाल बना के स्कूल जाना चाहिए था. शायद आप लोगों की नजर में एक छोटी लड़की की सुंदरता की यही परिभाषा है. इससे अच्छी खबर तो आप लोगों के लिए हो ही नहीं सकती.'   दिशा की इस प्रतिक्रिया के बाद साइट से उस खबर को हटा दिया गया.

बीच पर बिकिनी में पोज दे रही हैं दिशा, क्या टाइगर ने किया क्लि‍क?

नए साल के जश्न में उन्होंने बीच पर बिकनी में भी एक फोटो डाली थी जब उनको ट्रॉल किया गया था. एक शख्स ने उन्हें कपड़े पहनने तक की सलाह दे डाली थी.

दिशा पटानी ग्लैमेरस हीरोइन हैं और समय-समय पर अपनी आकर्षक फोटोशूट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं. दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनो बागी 2 में साथ काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement