ऑस्कर अवार्ड विनर म्यूजीशियन ए आर रहमान अब फिल्म प्रोडक्शन में भी आने वाले हैं. ए आर रहमान ने एक फिल्म स्क्रिप्ट लिखी है जिसकी शूटिंग वह जल्द ही शुरू करेंगे.
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक रहमान ने एक सिंगर के जीवन पर बेस्ड स्क्रिप्ट लिखी है जिसका नाम '99 सॉन्ग्स' है. यह फिल्म कला और खुद की खोज पर आधारित होगी.
रहमान ने हाल ही में 'तमाशा' के गानो को कम्पोज किया है. वह अब आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' के लिए संगीत बनाना शुरू चुके हैं. इसके बाद रहमान अपनी फिल्म '99 सांग्स' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. पहले रहमान खुद ये फिल्म डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन व्यस्तता के कारण अब यह फिल्म विश्वेश कृष्णमूर्ति डायरेक्ट करेंगे.
खबरों के मुताबिक फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के अलावा साउथ की भाषाओं में भी रिलीज की जायेगी.